Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बजट: कमलम की खेती के लिए 15 करोड़ का प्रावधान, कुछ दिन पहले बदला था नाम

गुजरात बजट: कमलम की खेती के लिए 15 करोड़ का प्रावधान, कुछ दिन पहले बदला था नाम

0
885

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने आज वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. गुजरात सरकार ने जहां एक तरफ केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए पेपरलेस बजट पेश किया. Gujarat Budget Kamalam Farming

वहीं गुजरात बजट मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च कर अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली. राज्य की स्थापना के बाद पहली बार 2.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.

बजट भाषण में नितिन पटेल ने कहा कि 2,27,029 करोड़ रुपये के बजट में बागवानी विभाग के लिए कुल 442 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. Gujarat Budget Kamalam Farming

जिसके तहत ड्रैगन फल यानी “कमलम” की खेती के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

50 किलोमीटर के क्षेत्र में “कमलम” फल की खेती

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री नितिन पटेल ने विधानसभा में कहा कि केवडिया में 50 किलोमीटर के क्षेत्र में “कमलम” फल की खेती की जाएगी. Gujarat Budget Kamalam Farming

इसके लिए केवडिया के आसपास 50 किमी के क्षेत्र में “कमलम” लगाया जाएगा. 2 लाख “कमलम” रोपण के लिए बजट में 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वन क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में सामाजिक वानिकी के लिए 219 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

खेती के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान Gujarat Budget Kamalam Farming

पटेल ने अपने बजट भाषण में स्टैचू ऑफ यूनिटी का उल्लेख करते हुए कहा, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हमारे लिए गर्व की बात है.” देश-विदेश से लोग सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देखने आते हैं.

मैं विपक्षी दल से जुड़े लोगों को भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने की सलाह देता हूं.

रूपाणी सरकार ने बीते दिनों चीन से बदला लेने के लिए चीनी फल ड्रैगन के नाम को बदलने का फैसला किया था. Gujarat Budget Kamalam Farming

उनके अनुसार यह कमल जैसा दिखता है इसलिए इसे अब गुजरात में कमलम के नाम से जाना जाएगा. दिलचस्प बात यह कि गांधीनगर में स्थित भाजपा दफ्तर का नाम भी कमलम है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-renaming-ahmedabad-shocking-answer/