गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होगा. यह बजट सत्र 24 दिनों तक चलेगा. बजट सत्र में लव जिहाद सहित कई सुधार बिल सदन में पेश किए जाएंगे. Gujarat budget session
हालांकि बजट सत्र में दोनों पक्षों के बीच टकराव होने की संभावना है.
1 मार्च से शुरू होगा गुजरात सरकार का बजट सत्र Gujarat budget session
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अलावा, वित्त विभाग में बजट से संबंधित कामकाज को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है.
हालांकि सत्र के पहले दिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत सदन को संबोधित करेंगे. उसके बाद राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों केशुभाई पटेल और माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
उसके बाद सदन के पहले दिन की कार्यवाही को यहीं पर खत्म कर दिया जाएगा.
सदन में कई विधेयकों पर की जाएगी चर्चा Gujarat budget session
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस तीन दिनों तक जारी रहेगी. जबकि बजट की आम चर्चा पांच दिनों तक चलेगी. Gujarat budget session
बजट के मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए गए हैं. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष में विधानसभा में जबरदस्त हंगामा की संभावना जताई जा रही है.
राज्य सरकार लव जिहाद सहित अन्य संशोधन विधेयक सदन में पेश करेगी. इस बजट सत्र में कैग की ऑडिट रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.
महत्वपूर्ण है कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने पर लव जिहाद, कृषि कानून को लेकर सदन में गरमागरम बहस होगी. Gujarat budget session
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गुजरात में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज हो गई है. पहले से ही कई भाजपा नेता राज्य में कानून बनाने की मांग कर चुके हैं.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस मुद्दे को लेकर चर्चा करेगी.
इतना ही नहीं कृषि कानून पर होने वाले किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. Gujarat budget session
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-worker-joined-aimim/