Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक पुंजा वंश 7 दिनों के लिए निलंबित

गुजरात विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक पुंजा वंश 7 दिनों के लिए निलंबित

0
409

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी विधायक पुंजा वंश पर गृह राज्य मंत्री के लिए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से भाजपा और कांग्रेस सदस्य आमने-सामने आ गए थे. इस मामले को लेकर सदन में 10 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही. जिसके बाद पुंजा वंश को 7 दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. पुंजा वंश को निलंबित करने की वजह से कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया.

गुजरात विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन आक्रामक होता जा रहा था. सवालों के जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक नौशाद सोलंकी और ऋत्विज मकवाना ने प्रश्नकाल के दौरान विरोध प्रदर्शन किया था, इतना ही नहीं वह सीट छोड़कर नीचे बैठ गए थे. जिसके बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि इस तरह की दादागिरी यहां नहीं चलेगी. इतना ही नहीं गृह मंत्री ने सदन में कांग्रेसी नेताओं से कहा कि यह कांग्रेस का कार्यालय नहीं है. इसके जवाब में पुंजा वंश ने कहा कि ठपोरीगिरी बंद करो.

विवाद बढ़ने के बाद संसदीय मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने पुंजा वंश को निलंबित करने की मांग की थी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पुंजा वंश को अपनी बात वापस लेने को कहा, अपने शब्दों को वापस लेते हुए पुंजा वंश ने कहा कि गृह राज्य मंत्री की हाव-भाव उनकी भाषा के अनुकूल नहीं है. जिसके बाद विधायक पुंजा वंश को गृह राज्य मंत्री को असंसदीय शब्द बोलने पर सात दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.

कांग्रेस के पूर्व नेता परेश धनानी ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर का विरोध किया और कहा सत्ता पक्ष बहुमत के दम पर विपक्ष को निशाना बना रही है. कांग्रेस दंडक सीजे चावड़ा ने भी पुंजा वंश के निलंबन का विरोध किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-finance-minister-presented-the-budget/