Gujarat Exclusive > गुजरात > वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में मिलेगा 5 रुपए में खाना

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में मिलेगा 5 रुपए में खाना

0
531

गांधीनगर: भाजपा सरकार ने अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात के बड़े शहरों में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना शुरू की है. अभी तक इस योजना के तहत वितरित भोजन की दर 5 रुपया था. लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर 5 रुपया कर दिया गया है. बजट पेश करते हुए गुजरात के वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी सदन में दी. इस बड़े फैसले से अब श्रमिकों को केवल 5 रुपया में भरपेट खान मिलेगा.

सरकार ने शुरू की अन्नपूर्णा योजना

गुजरात के वित्तमंत्री कनूभाई देसाई ने कल विधानसभा में 2 लाख 43 हजार 965 करोड़ का बजट पेश किया था. इस बजट में श्रमिकों के लिए अन्नपूर्णा योजना, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के लिए 1,837 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत खाद्य दरों में 5 रुपये की कटौती और सभी जिलों में इसका व्याप बढ़ाने के लिए 34 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की है.

पांच रुपये में मिलेगा खाना

वित्त मंत्री द्वारा हर जिले में योजना शुरू करने की घोषणा के साथ, राज्य भर के श्रमिकों को अब टोकन दरों पर भोजन मिलेगा. जिसकी वजह से अब कोई भी भूखा नहीं रहेगा. इस साल हुए पेश बजट को गुजरात के इतिहास में सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है. इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह चुनावोन्मुखी नहीं बल्कि विकासोन्मुखी बजट है. किसी भी तरीके के टेक्स में बदलाव नहीं किया गया.

गुजरात सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं की बात करें तो सौराष्ट्र में 3 मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गई है. सौराष्ट्र में 3 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए बजट में घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा बोटाद, वेरावल और जामखंभालिया में भी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं सुरेंद्रनगर में आयुर्वेदिक कॉलेज की घोषणा की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-meteorological-department-rain-forecast/