Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उपचुनाव, 18 लाख 75 हजार 32 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

गुजरात उपचुनाव, 18 लाख 75 हजार 32 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

0
1229
  • कल गुजरात के आठ विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
  • मुख्य चुनाव अधिकारी एस. मुरली कृष्ण का प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी

गांधीनगर: गुजरात में मंगलवार को आठ सीटों के लिए उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. मुरली कृष्णा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए,”कल 8 सीटों के लिए मतदान होने वाला है.

इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कोरोना काल की वजह से 3400 थर्मल गन उपलब्ध कराई गई है.

प्रत्येक मतदान केंद्र में साबुन-पानी की सुविधा प्रदान की गई है. लगभग 900 केंद्रों पर वेब कास्टिंग प्रदान की जाएगी. ईवीएम को फिलहाल मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है.

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. मुरली कृष्णा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल डिस्पैच की प्रक्रिया को शुरू की गई है. 368 मतदान केंद्रों पर डिस्पैच प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है.

कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार थर्मल गन, 41 हजार एन 95 मास्क और 85 हजार सादे मास्क रखे गए हैं. 3024 मतदान केंद्रों का आज शाम 5 बजे तक सैनेटाइज कर दिया जाएगा.”

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा “अब तक एक करोड़ से अधिक शराब जब्त की जा चुकी है. भरूच जिले में 25 लाख रुपया नकद जब्त की गई है. अब तक कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से सभी का निस्तारण कर दिया गया है.

50,000 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. कोरोना के कारण अलग से 2.5 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के स्टिंग ऑपरेशन की कोई शिकायत नहीं मिली है.

आज सुबह एक शिकायत प्राप्त हुई है उसकी जांच की जा रही है.

एस मुरली कृषणा ने बताया कि 3026 मतदान केंद्र पर पुलिस कर्मचारियों सहित सभी लोगों को तैनात कर दिया गया है. 22,000 से अधिक पोस्टर और बैनर निजी और सरकारी संपत्ति से हटा दिए गए हैं.

आज सुबह गढडा में एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले को गृह विभाग के पास भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि कल गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. कुल 18 लाख 75 हजार 32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं.

जिसमें 9 लाख 69 हजार 834 पुरुष और 9 लाख 5 हजार 170 महिला मतदाता हैं. कोरोना की वजह से मतदान केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया गया है.

एक मतदान केंद्र पर एक हजार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनावी मैदान में कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-women-gang-rape-news/