Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उपचुनाव: कुल 8 सीटों पर 58.14 फीसदी मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

गुजरात उपचुनाव: कुल 8 सीटों पर 58.14 फीसदी मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

0
903

कोरोना महामारी के बीच गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव (Gujarat By election) मंगलवार को संपन्न हुए. इस दौरान 58.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. डांग में सबसे अधिक 74.71 प्रतिशत मतदान (Gujarat By election) होने की खबर है जबकि धारी में सबसे कम 45.74 प्रतिशत मतदान हुआ.

उपचुनाव (Gujarat By election) में कुल 81 उम्मीदवारों का भाग्य का ईवीएम मशीन में बंद हो गई. बता दें कि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई आठ विधानसभा सीटों के लिए ये उपचुनाव हुए हैं. उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात

कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट

सीट मतदान (%)
मोरबी 51.88%
अबडासा 61.31%
डांग 74.71%
धारी 45.74%
गढडा 47.86%
कपराडा 67.34%
लिंबडी 56.04%
करजण 65.94%

रूपाणी को सभी सीटों पर जीत की उम्मीद Gujarat By election

उधर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार से निराश है और भाजपा की भगवा पार्टी सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही सीएम विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने इस चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत की भी सराहना की और उनको धन्यवाद दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें