Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कैबिनेट विस्तार: विधायकों को मंत्री पद के लिए आया फोन, कहा गया आप बनेंगे मंत्री

गुजरात कैबिनेट विस्तार: विधायकों को मंत्री पद के लिए आया फोन, कहा गया आप बनेंगे मंत्री

0
1071

गांधीनगर: गांधीनगर में नेतृत्व परिवर्तन के बाद बुधवार को कैबिनेट का विस्तार होने वाला था. लेकिन वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की वजह से शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आज तक के लिए टाल दिया गया था. शपथ ग्रहण समारोह अब आज दोपहर 1.30 बजे होगा जिसमें 27 मंत्री शपथ ले सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में कोई पुराना मंत्री नहीं दोहराया जाएगा. इस बीच जानकारी सामने आ रही है बीजेपी विधायकों को मंत्री पद के लिए फोनकर रही है.

हर्ष सांघवी को मिलेगी कैबिनेट में जगह

सूरत के मजुरा विधानसभा सीट से विधायक हर्ष सांघवी को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. आलाकमान ने फोनकर इसकी जानकारी दे दी है. हर्ष कोरोना महामारी के दौरान अच्छा काम किया था जिसकी वजह से उनको कैबिनेट में जगह मिलेगी.

गणदेवी के विधायक नरेश पटेल को भी बुलाकर कहा गया है कि आप मंत्री बनेंगे. इसके अलावा कनू देसाई और दुष्यंत पटेल को भी फोन कर इसकी जानकारी दे दी गई है. मोरबी विधायक बृजेश मेरजा को भी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है.

विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. अरविंद रैयाणी और मनीषा वकील को भी कैबिनेट पदों के लिए बुलाया गया है. महुवा (भावनगर) के आरसी मकवाना को भी फोनकर सूचना दे दी गई है. संतरामपुर के विधायक कबीर डिडोर को भी कैबिनेट में जगह मिलेगी. मोरवा हडफ सीट की निमिषा सुतार को भी फोनकर मंत्री बनने की जानकारी दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-oath-taking-ceremony-postponed/