Gujarat Exclusive > गुजरात > भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह? आज शाम 4.20 बजे शपथ ग्रहण समारोह

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह? आज शाम 4.20 बजे शपथ ग्रहण समारोह

0
1109

गांधीनगर: गुजरात की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को राजभवन में आयोजित होगा.

नए चेहरों को मिलेगा मौका

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कैबिनेट में शामिल करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदल दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में शाम 4.20 बजे होगा.

विधायकों को राजभवन पहुंचने का दिया निर्देश

भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी भाजपा विधायकों को गांधीनगर के राजभवन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 22 से 25 सदस्य हो सकते हैं.

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में इन नए मंत्रियों को मिल सकती है जगह

निमाबेन आचार्य- भुज, गजेंद्रसिंह परमार-प्रांतिज, दुष्यंत पटेल-भरूच, ऋषिकेश पटेल-विसनगर, जगदीश पटेल-अमरईवाड़ी, केतन इनामदार-सावली, संगीता पाटिल-सूरत, कनुभाई देसाई-गणदेवी, पंकज देसाई-नाडियाद, जीतू वाघाणी-भावनगर, शशीकांत पांड्या-डिसा, गोविंद पटेल-राजकोट, मोहन ढोडिया-महुवा का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-and-rajkot-flooded-due-to-heavy-rains/