Gujarat Exclusive > गुजरात एक्सक्लूसिव > गुजरात के मुख्यमंत्री का विधानसभा में खुलासा-‘मेरे माता-पिता का भारतीय पासपोर्ट’

गुजरात के मुख्यमंत्री का विधानसभा में खुलासा-‘मेरे माता-पिता का भारतीय पासपोर्ट’

0
801

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रस्ताव पास करवाने के लिए आज गुजरात विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. कांग्रेस जहां अलग-अलग मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं गुजरात के इकलौते निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की गृह के अंदर CAA-NRC-NPR को लेकर भीडंत हुई. मेवानी ने इस इस कानून को काला कानून बातते हुए विधानसभा के अंदर बिल की कॉपी को फाड़ दिया.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा कि वर्मा से आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी साहब अपनी नगरिकता सिद्ध करने के लिए क्या अपने माता पिता के दस्तावेज जनता के सामने रखेंगे ? – यह कहते हुए हमने आज गुजरात विधानसभा में काले क़ानून को फाड़ दिया. जिसके बाद सीएम रुपाणी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे माता पिता के पास भारतीय पासपोर्ट था इसलिए मेरे जन्म के वक्त ही मेरा नाम भारतीय के तौर पर दर्ज हो चुका है.

गौरतलब हो कि कल गुजरात एक्सक्लूजिव के साथ खास बातचीत करते हुए मेवाणी ने रुपाणी पर हमला बोला था और मांग किया था कि इस कानून को लागू करने के बाद गुजरात की साढे 6 करोड़ जानता से नागरिकता सिद्ध करने के दस्तावेज मांगने से पहले वर्मा से आए रुपाणी खुद अपनी नागरिकता को सिद्ध करें.

हालांकि विजय रुपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को यंगोन म्यांमार( वर्मा) में हुआ था उनके माता पिता रमणिकलाल और माया बेन रुपाणी 1960 में वर्मा की बिगड़ती राजनीतिक हालात की वजह से भारत आ गए थे. और गुजरात के राजकोट शहर में उन्होंने अपना ठिकाना बसाया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/before-the-gujarat-assembly-special-session-mevani-sought-documents-proving-citizenship-from-rupani/