Gujarat Exclusive > राजनीति > गुजरात निकाय चुनाव: पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मतपत्रों से किया मतदान

गुजरात निकाय चुनाव: पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मतपत्रों से किया मतदान

0
390

Gujarat Civic Body Election: गुजरात में होने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है. इसी बीच अब मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच बायलेट वोट (डाक मतपत्र) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में वडोदरा व जामनगर महानगर पालिका के आगामी 21 फरवरी को होने वाले मतदान में ड्यूटी वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को डाक मतपत्रों के जरिए वोट डाले. Gujarat Civic Body Election

वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) के चुनाव में मतदान के ड्यूटी वाले पुलिस, होमगार्ड, रेलवे पुलिस आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बगीखाना क्षेत्र स्थित बरोडा हाईस्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मत पत्रों के जरिये कर दिया. Gujarat Civic Body Election

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने क्रिस मॉरिस के लिए लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, जेमिसन को RCB ने 15 करोड़ में खरीदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वडोदरा शहर और जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक ही स्थान पर मतदान किया. कुल 3 हजार डाक मत पत्र जारी किए गए. सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए गुरुवार को मतदान किया. Gujarat Civic Body Election

वहीं जामनगर महानगर पालिका के चुनाव में आगामी 21 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इनके लिए शहर के एम.पी. शाह कॉमर्स कॉलेज में डाक मत पत्रों के जरिए मतदान की व्यवस्था की गई. Gujarat Civic Body Election

दो चरणों में होंगे मतदान

बता दें कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं. 6 नगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग 21 फरवरी को होगी जबकि तालुका और जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान 28 फरवरी को होंगे. इन दोनों चुनावों के परिणाम भी अलग-अलग दिन सामने आने वाले हैं. नगर निगम चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को आएंगे और तालुका-जिला पंचायत और नगरपालिका चुनावों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. उधर राज्य में 21 फरवरी को होने वाले नगरपालिका चुनावों को लेकर आचार संहिता शुक्रवार से लागू हो जाएगी जिसके साथ प्रचार अभियान भी थम जाएगा. Gujarat Civic Body Election

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें