Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस की नई चाल, पार्टी राम मंदिर के नाम पर मांग रही वोट

गुजरात निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस की नई चाल, पार्टी राम मंदिर के नाम पर मांग रही वोट

0
389

शहबाज़ शेख, अहमदाबाद: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों (Gujarat Civic Body Elections) को लेकर राजनीतिक दल वोटरों को रिझाने में जुट गए हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस (Gujarat Congress) एक नई चाल के साथ मैदान में उतर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दहगाम में एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा था. Gujarat Civic Body Elections

भरतसिंह सोलंकी ने दहगाम तालुका के लवाड में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने राम मंदिर पर चर्चा करने के बजाए वोट भी मांगा था. Gujarat Civic Body Elections

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में भाजपा के उम्मीदवारों ने ‘कमल छाप’ मास्क पहनकर किया प्रचार

सोलंकी ने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी देश को आजाद कराने के लिए शहीद हुए हैं और संघ के कार्यकर्ता पुलिस के मुखबीर हुआ करते थे. Gujarat Civic Body Elections

भाजपा पर सोलंकी का कटाक्ष

इस दौरान भरत सिंह सोलंकी ने लोगों को खुश करने के लिए राम मंदिर के नाम पर भक्तों पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी योगदान था जिन्होंने मंदिर के दरवाजे खोलने की अनुमति दी. देश के सभी लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार किया. राम मंदिर के नाम पर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली भाजपा ने अब तक कोई हिसाब नहीं दिया है. Gujarat Civic Body Elections

गौरतलब है कि वर्तमान में अहमदाबाद में एआईएमआईएम की एंट्री के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. एआईएमआईएम पार्टी को सभी मुस्लिम क्षेत्रों में लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. खाड़िया वार्ड के दो मुस्लिम कांग्रेसी नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मंदिर में अपना सिर झुकाया, जिससे मुस्लिम क्षेत्रों में काफी नाराजगी है. Gujarat Civic Body Elections

क्या भाजपा भी डर हुई है?

उधर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी ओवैसी के एआईएमआईएम से डरती दिख रही है. अहमदाबाद नगर निगम में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारने वाली भाजपा ने भरूच में 31 अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे हैं. Gujarat Civic Body Elections

भरूच जिला भाजपा ने उस सूची की घोषणा की है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 31 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में टिकट देने के पीछे कारण BTP-AIMIM गठबंधन हो सकता है. वहीं भाजपा ने दावा किया है कि ओवैसी और छोटू वसावा के बीच गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भाजपा ने कहा है कि बीटीपी नेता संदीप वसावा ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थामा था. इससे पहले भी बीटीपी कार्यकर्ता भाजपा में विश्वास करते हुए पार्टी में शामिल हो चुके हैं. Gujarat Civic Body Elections

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें