Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात नगर निगम चुनाव: ईवीएम में कैद हुआ 2276 उम्मीदवारों का भविष्य, जामनगर में करीब 50% मतदान

गुजरात नगर निगम चुनाव: ईवीएम में कैद हुआ 2276 उम्मीदवारों का भविष्य, जामनगर में करीब 50% मतदान

0
354

Gujarat Civic Body Polls: गुजरात निकाय चुनावों के लिए आज 6 नगर निगमों में मतदान हुए. शाम 6 बजते ही मतदान की अवधि समाप्त हो गई और राज्य के सभी छह नगर निगमों के 575 वार्ड के 2276 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया. गुजरात निकाय चुनावों के लिए मतगठना 23 फरवरी को है. Gujarat Civic Body Polls

इस बार के निकाय चुनावों के लिए मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और अंत तक बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नतीजे नहीं देखने को मिले. हालांकि दोपहर के बाद वोटिंग प्रतिशत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई. शाम 6 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक राज्य के जामनगर नगर निगम में सबसे ज्यादा 49.64 फीसदी मतदान हुआ. वहीं अहमदाबाद नगर निगम में सबसे कम 37.81 फीसदी वोटिंग हुई. Gujarat Civic Body Polls

यह  भी पढ़ें: राजकोट में वोट डालने के बाद बोले सीएम रूपाणी, विकास का प्रयाय बन गई है भाजपा

शाम 6 बजे तक मतदान का आंकड़ा

अहमदाबाद- 37.81

राजकोट- 45.74

सूरत- 42.11

वडोदरा- 42.84

भावनगर- 43.66

जामनगर- 49.64

सीएम रूपाणी और गृहमंत्री शाह ने डाले वोट

गुजरात में निकाय चुनावों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. आज ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. रूपाणी की रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद वह शाम 5 बजे राजकोट की वार्ड नंबर 10 के बूथ नंबर 2 के कमरा नंबर 7, अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल, जीवननगर सोसाइटी 01, राईया रोड पर अपने मताधिकार करने पहुंचे. Gujarat Civic Body Polls

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे. अहमदाबाद नगर निगम के नारणपुरा वार्ड के अर्बन हेल्थ सेंटर में अमित शाह अपने परिवार के साथ वोट डाला. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जीत का दावा किया. गौरतलब है कि अमित शाह इन दिनों बंगाल के व्यस्त दौरे पर हैं, लेकिन वह नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद आने का समय निकाल लिया. Gujarat Civic Body Polls

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें