Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा रद्द, CM की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

गुजरात बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा रद्द, CM की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

0
977

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. केंद्र की राह पर चलते हुए गुजरात सरकार ने भी कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है. यह फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. Gujarat class 12 exam canceled

गुजरात बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा रद्द Gujarat class 12 exam canceled

गुजरात सरकार ने कक्षा-12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. सीबीएसई ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है. जिसके बाद अब गुजरात में भी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. गुजरात बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10 में कक्षा 12 की बोर्ड और पुनरावर्तक परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की थी. लेकिन सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. जिसके बाद आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला Gujarat class 12 exam canceled

कल होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम छात्रों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते. कोरोना संकट के बीच छात्रों पर परीक्षा का दबाव नहीं डाला जा सकता. इस साल सीबीएसई की परीक्षा नहीं कराने का फैसला कोरोना के चलते अनिश्चितता के माहौल में सभी पक्षों से बातचीत के बाद लिया गया है. Gujarat class 12 exam canceled

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शिक्षा मंत्रालय के कई आला अधिकारी मौजूद थे. Gujarat class 12 exam canceled

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-47/