Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड कक्षा-12 साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 3245 छात्रों को मिला A1 ग्रेड

गुजरात बोर्ड कक्षा-12 साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 3245 छात्रों को मिला A1 ग्रेड

0
756

गांधीनगर: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आज यानी कि शनिवार को 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया. बोर्ड के इतिहास में पहली बार 100 प्रतिशत परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें 3245 छात्रों को ए1 ग्रेड में कामयाबी हासिल की है. जबकि 15 हजार 284 छात्रों को ए2 ग्रेड के साथ कामयाबी हासिल की है. Gujarat Class 12 Result Declared

1.40 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म Gujarat Class 12 Result Declared

कोरोना के कारण कक्षा 12 के छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया था. लेकिन परिणाम घोषित होने पर मार्कशीट में मास प्रमोशन का जिक्र नहीं है. छात्रों को पारंपरिक मार्कशीट प्राप्त होगी. बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया गया है. इस साल साइंस स्ट्रीम के कुल 1.40 लाख विद्यार्थियों ने इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

रिजल्ट से असंतुष्ट होने पर 15 दिन के अंदर जमा करें मार्कशीट Gujarat Class 12 Result Declared

गुजरात के जो छात्र मास प्रमोशन से मिलने वाले अंक से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए परीक्षा को एक बार फिर से आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. लेकिन परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसकी तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

बोर्ड की ओर से तैयार किए गए फॉर्मूले के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद अगर कोई छात्र अपने परिणाम पत्र से असंतुष्ट हैं ऐसे छात्रों को लेकर बोर्ड ने फिर से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. जो छात्र परिणाम से संतुष्ट हैं उनको अपना परिणाम पत्र 15 दिनों के भीतर शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में जमा कराना होगा. कक्षा -12 का परिणाम आने के बाद अगर किसी छात्र को अपने परिणाम में सुधार करना है उनके लिए यह फैसला किया गया है. Gujarat Class 12 Result Declared

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lal-darwaza-bus-stand-renovation/