Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 100 फीसदी रहा परिणाम

गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 100 फीसदी रहा परिणाम

0
593

गांधीनगर: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आज सुबह 8 बजे से बोर्ड की साइट result.gseb.org पर छात्रों का परिणाम पोस्ट किया गया. छात्रों को स्कूल की ओर से रिजल्ट की प्रिंटेड कॉपी दी जा रही है. रिजल्ट जानने के लिए छात्र सुबह से ही स्कूल पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए गए मास प्रमोशन की वजह से 100 प्रतिशत परिणाम सामने आया है. Gujarat class 12 result released

C1 ग्रेड के साथ अधिकांश छात्र पास Gujarat class 12 result released

मिल रही जानकारी के अनुसार 691 छात्रों को A1 ग्रेड मिला है. जबकि 9495 छात्रों को A2 ग्रेड मिला है. इस साल जारी रिजल्ट में ज्यादातर छात्रों को C1 ग्रेड मिला है. एक लाख 29 हजार 781 छात्र ऐसे हैं जिन्हें C1 ग्रेड से कामयाबी हासिल की है. जबकि एक लाख आठ हजार 299 छात्र C2 ग्रेड प्राप्त करने में कामयाब हुए हैं. गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

कक्षा 12वीं की कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम कक्षा 10 के 50% अंक, कक्षा 11 के 25% अंक और कक्षा 12 स्कूल परीक्षा के 25% अंकों के आधार पर तैयार किया गया है. फिलहाल उत्साहित छात्र रिजल्ट लेने स्कूल पहुंच रहे हैं. गुजरात बोर्ड ने शनिवार को 5 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए एक साथ बारहवीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया है. Gujarat class 12 result released

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-55/