Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बढ़ते कोरोना आतंक के बीच आज से कक्षा 3 और 8 के छात्रों की परीक्षा शुरू

गुजरात में बढ़ते कोरोना आतंक के बीच आज से कक्षा 3 और 8 के छात्रों की परीक्षा शुरू

0
810

गांधीनगर: गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य के कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनकर उभर रहे हैं.

इस बीच राज्य सरकार ने कक्षा 3 से 8 के छात्रों की परीक्षा का आगाज कर दिया है. यह परीक्षा 22 मार्च तक चलने वाली हैं. Gujarat class 3 and 8 students exam started

कक्षा 3 और 8 के छात्रों की परीक्षा का आगाज  Gujarat class 3 and 8 students exam started

कक्षा 3 से 5 के छात्रों की परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है. जबकि कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे तय किया गया है. गौरतलब है कि कक्षा 6 से 8 की फिजिकल कक्षाएं चल रही हैं.

इसलिए परीक्षा में हिस्सा वहीं छात्र लेंगे जिनके अभिभावक बच्चों को अनुमति देंगे. Gujarat class 3 and 8 students exam started

जो अभिभावक स्कूल में जाकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं देंगे ऐसे छात्रों को उनको घर पर प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे.

कोरोना के दैनिक मामलों में जारी वृद्धि  Gujarat class 3 and 8 students exam started

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात शिक्षा विभाग कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं 15 मार्च से शुरू करने की योजना बनाई थी.

लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद इस फैसले को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.

सूरत के शिक्षण संस्थान बन रहे हैं कोरोना के सुपर स्प्रेडर Gujarat class 3 and 8 students exam started

गौरतलब है बीते दिनों सूरत के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में कोरोना के सकारात्मक मामलों को लेकर माता-पिता चिंतित हैं. जबकि प्रशासन भी कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद हरकत में आ गई है. Gujarat class 3 and 8 students exam started

सूरत नगर निगम आयुक्त ने 14 दिनों के लिए 2 स्कूलों और 1 कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है.

सूरत निगम के स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों, कॉलेजों और ट्यूशन कक्षाओं में छात्रों के कोरोना का परीक्षण शुरू करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. Gujarat class 3 and 8 students exam started

स्कूलों, कॉलेजों और ट्यूशन कक्षाओं को कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए शैक्षिक संस्थानों से कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-hotel-restaurant-closed/