गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा लग रहा है कि गुजरात कोरोना की दूसरी लहर को धीरे-धीरे मात देने के करीब पहुंच गया है. गुजरात सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कॉलेज शुरू कर रही है. इस बीच शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन कक्षाएं 2 सितंबर शुरू की जाएंगी.
शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दो सितंबर से कक्षा छह से आठ तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. जिसमें शासकीय व अनुदान के साथ-साथ स्वावलंबी स्कूल की कक्षाएं शुरू होंगी. इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.
आगामी 2 सितंबर से 32 लाख से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. लेकिन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू होंगी. स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी है.
शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने आगे कहा कि स्कूलों में 50 फीसदी छात्रों को मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा स्कूलों को हैंडवाश और सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. इस प्रकार कक्षा 9 से 12 की ऑफलाइन कक्षाओं के लिए लागू एसओपी कक्षा 6 से 8 की कक्षाओं के लिए भी लागू होगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-it-team-accident/