Gujarat Exclusive > गुजरात > सादगी के लिए मशहूर गुजरात के CM, ढाबा पर बैठकर आम आदमियों की तरह पी चाय

सादगी के लिए मशहूर गुजरात के CM, ढाबा पर बैठकर आम आदमियों की तरह पी चाय

0
310

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाईवे के एक सामान्य होटल में सार्वजनिक रूप से चारपाई पर बैठकर चाय का आनंद लिया. इस दौरान भूपेंद्र पटेल ने अपने साथी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को भी चाय पिलाई. चाय का बिल 300 रुपया था लेकिन मुख्यमंत्री ने जेब से निकाल कर 500 रुपया दे दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लिंबडी और गांधीनगर के बीच राजमार्ग और पुल के निर्माण का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच बगोदरा के पास एक सामान्य होटल में चाय के लिए काफिले के साथ रुक गए.

भूपेंद्र पटेल के इस सामान्य रूप को देखकर होटल के मालिक और आसपास के लोग बहुत खुश हुए. चाय का बिल 300 रुपया हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने होटल मालिक को 500 रुपया दिया. इसके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल ने होटल के मालिक और उनसे मिलने आए लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर विभिन्न सड़क विकास कार्यों के निरीक्षण दौरे के लिए आवंटित किया था. मुख्यमंत्री पटेल शनिवार सुबह मुख्य सचिव पंकज कुमार के साथ गांधीनगर से सुरेंद्रनगर के लिंबडी पहुंचे. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सड़क निर्माण सचिव संदीप वसावा के साथ लिंबडी और बगोदरा के बीच 6 लेन सड़क के डामर कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने बगोदरा तारापुर 6 लेन सड़क के अंतर्गत अरणेज में बन रहे पुल कार्यों का भी दौरा किया.

भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद राजकोट हाईवे के लिए चल रहे कार्यों के स्थल निरीक्षण और गुणवत्ता आदि की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से सड़क से जाने का फैसला किया था. विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया और इस कार्य में शामिल इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ काम की समीक्षा भी की.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-fog-reduced-visibility/