Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: पंकज जोशी बने मुख्यमंत्री के नए ACS, अवंतिका सिंह CMO सचिव नियुक्त

गांधीनगर: पंकज जोशी बने मुख्यमंत्री के नए ACS, अवंतिका सिंह CMO सचिव नियुक्त

0
1351

गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में भी बदलाव किया गया है. आईएएस अधिकारी पंकज जोशी को मुख्यमंत्री का नया एसीएस बनाया गया है जबकि अवंतिका सिंह को सीएमओ सचिव बनाया गया है.

अश्विनी कुमार और एमके दास की जगह अवंतिका सिंह और पंकज जोशी को नियुक्त किया गया है. जबकि भरूच के कलेक्टर एमडी मोडिया को सीएमओ में विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर एनएन दवे को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है.

निकट भविष्य में सचिवालय में भी बड़े बदलाव की संभावना है. इस बदलाव के बाद IAS लॉबी में खलबली मच गई है.

गौरतलब है कि जिन मंत्रियों को कैबिनेट में जगह नहीं देने का फैसला कर लिया गया है उनके दफ्तर को खाली करवाया जा रहा है. मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी ने तमाम विधायकों को गांधीनगर पहुंचने का आदेश दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/trying-to-persuade-an-angry-nitin-patel/