Gujarat Exclusive > गुजरात > मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दीवाली को लेकर गुजरात के कैदियों के लिए किया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दीवाली को लेकर गुजरात के कैदियों के लिए किया बड़ा फैसला

0
917

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के अलग-अलग जेलों में बंद गंभीर अपराधियों को छोड़कर अन्य कैदियों के लिए बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत कैदी अपने परिवार के साथ दीवाली की खुशियां मना पाएगा.

भूपेंद्र पटेल ने जेल सुधार और कैदियों की कल्याण गतिविधियों के तहत राज्य की सभी जेलों में सजा काट रही सभी पात्र महिला कैदियों के साथ-साथ 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुष कैदियों को इस वर्ष दिवाली के मौके पर 15 दिन की नियमानुसार जमानत देने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 61 महिला कैदियों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के अनुमानित 120 पुरुष कैदियों सहित कुल 181 लोगों को अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाने का मौका मिलेगा.

किसे नहीं मिलेगा मौका?

इस निर्णय का लाभ कुछ प्रकार के गंभीर अपराधों के तहत कैदियों को नहीं मिलेगा. ऐसे अपराधों में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत अपराध के कैदी, टाडा और पोटा के तहत अपराध के कैदी, उच्च न्यायालय में अपील करने वाले कैदी, एनआरआई कैदी, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल क़ैदी, असामाजिक अपराधों के लिए जेल की सजा पाने वाले कैदी इस मौका का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-suryabali-honored-with-gm-award/