Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के सीएम रूपाणी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

गुजरात के सीएम रूपाणी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

0
660

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज जन्मदिन है. गुजरात के सीएम रूपाणी के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. रूपाणी का आज 62वां जन्मदिन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: गुजरात में 74 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास में प्रभावी योगदान दिया है.

पीएम मोदी का बधाई संदेश

मोदी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य की उन्नति के लिए उन्होंने प्रभावी योगदान किया है. उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

 

सीएम रूपाणी ने पीएम मोदी के बधाई संदेश के लिए आभार प्रकट किया है.

गृहमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम रूपाणी के लिए बधाई संदेश भेजा.

 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गुजरात के सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई संदेश भेजा.

 

साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री पियूष गोयल, विमानन मंत्री हरदीप पुरी, त्रिपुरा के सीएम विपल्व कुमार देव, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम रमेश सहित तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें