Gujarat Exclusive > गुजरात > जब अचानक वडोदरा पहुंच गए सीएम भूपेंद्र पटेल, स्थानिक लोगों से की मुलाकात

जब अचानक वडोदरा पहुंच गए सीएम भूपेंद्र पटेल, स्थानिक लोगों से की मुलाकात

0
450

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. बीते दिनों हाईवे के एक सामान्य होटल में सार्वजनिक रूप से चारपाई पर बैठकर चाय का आनंद लिया था. इस दौरान भूपेंद्र पटेल ने अपने साथी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को भी चाय पिलाई थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह गांधीनगर में अपने सरकारी आवास से बिना किसी को कुछ बताए निजी कार से वडोदरा की ओर निकल गए. उनके जाते ही जब इसकी भनक सुरक्षा अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा के पास एक गांव में सरकारी आवास में रहने वाले गरीब और मध्यम परिवार के लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा गांव के पास मौजूद आंगनबाडी की भी मुलाकात ली. सीएम बिना किसी सुरक्षा के वडोदरा पहुंचे थे. जानकारी मिलते ही वडोदरा कलेक्टर और पुलिस विभाग हरकत में आ गया.

आज अपने वड़ोदरा दौरे के दौरान एकतानगर सेवा बस्ती के साथ-साथ सुखीपुरा गांव का दौरा किया और लोगों की समस्या जानने का प्रयास किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-tribal-and-farmers-protest-started/