Gujarat Exclusive > गुजरात > 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वेरावल में मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण कार्यक्रम

73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वेरावल में मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण कार्यक्रम

0
532

गांधीनगर: देशभर में आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गुजरात में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस गिर सोमनाथ जिला के वेरावल में मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ध्वजारोहण किया. हालांकि इस बार कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इतना ही नहीं इतना ही नहीं ध्वजारोहण कार्यक्रम में राज्यपाल भी हिस्सा नहीं ले पाए क्योंकि वह आईसोलेट हैं. लेकिन राजभवन ने अभी तक राज्यपाल के कोरोना संक्रमित होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

इस साल राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गिर सोमनाथ में किया गया. कोरोना के कारण कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण सहित 32 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. सुरक्षा बलों की सिर्फ 18 प्लाटून परेड करेंगी. गणतंत्र दिवस कोरोना की गाइडलाइन के साथ मनाया जा रहा है.

वेरावल में मुख्यमंत्री पटेल ने जीप्सी कार में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चीफ सेक्रटरी पंकज कुमार, गुजरात के डीजीपी आशिष भाटीया साथ में मौजूद रहे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/canada-border-gujarati-death-cid-investigation/