Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात CMO में कोरोना का विस्फोट, चपेट में आए 20 कर्मचारी

गुजरात CMO में कोरोना का विस्फोट, चपेट में आए 20 कर्मचारी

0
832

गांधीनगर: दिवाली के बाद बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों की संख्या में दिन-प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है.

आज सीएमओ के 9 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम कार्यालय में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है. Gujarat CMO Corona

20 कर्मचारी हुए कोरोना से संक्रमित

मिल रही जानकारी के अनुसार, गांधीनगर के स्वर्णिम संकूल-1 में मौजूद है. सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया था.

उसके बाद सीएम कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था. जिसमें 11 अधिकारियों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी.

10 कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी Gujarat CMO Corona

जिसके बाद सचिवालय परिसर में मास्क, सामाजिक दूरी सहित नियमों के पालन के लिए विशेष सतर्कता बनाई गई है. Gujarat CMO Corona

इससे पहले सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है.

जिसके बाद आज 9 और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ के 20 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Gujarat CMO Corona

कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को फिलहाल होम आईशोलेशन में रखा गया है. जबकि अभी भी 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/decision-open-gujarat-school-2/