Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: चिंतन शिवर में बोले राहुल गांधी, तूफान लाने के लिए सिर्फ 25-30 लोगों की जरूरत

गुजरात: चिंतन शिवर में बोले राहुल गांधी, तूफान लाने के लिए सिर्फ 25-30 लोगों की जरूरत

0
516

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे. अपने गुजरात दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ गुजरात की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं गुजरात आता हूं तो अच्छा लगता है. हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है. गुजराती कुछ अनोखा करते हैं, कांग्रेस पार्टी का जन्म भी गुजरात से हुआ था. गांधीजी ने कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए. मेरे दादाजी भी गांधीजी के साथ काम करते थे. 2022 के चुनाव पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में कोई दिक्कत नहीं हुई. अगला चुनाव हम जीत चुके हैं. समस्या यह है कि आप इस पर विश्वास नहीं कर सकते.

कोरोना महामारी पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुजरात मॉडल की बात हो रही है, लेकिन गुजरात मॉडल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों नहीं मिला? गुजरात की ताकत उसके छोटे और मझोले उद्यम थे, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने लघु उद्योगों को खत्म कर दिया है. गुजरात को सिर्फ 4-5 लोग चलाते हैं.

राहुल गांधी ने दलबदल करने वालों पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे गुजरात में तूफान लाने के लिए केवल 25-30 लोगों की जरूरत है.” अगर हम में से केवल 25 ही अपना मन बना लें, तो भाजपा का सफाया हो सकता है. इस भीड़ में ऐसे 25 लोगों को ही हमें खोजना है. मैं मंच से कहता हूं कि हाथ जोड़ना और पैर पकड़ना हमारा काम नहीं, यह बीजेपी का काम है.

लड़ाई से पहले कभी हार न मानें, मेरी एक ही मांग है कि 10 दिसंबर से पहले कोई भी कांग्रेसी नेता हार न माने. बस मुझसे वादा करो, गुजरात में कांग्रेस कभी हार नहीं मानेगी. जो एसी में बैठकर काम करते हैं उनको बीजेपी को सौंप दें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ambedraknagar-cm-yogi-akhilesh-attack/