- विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका
- लिंबडी विधानसभा सीट से चेतन खाचर को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
- पार्टी के फैसले से नाराज गोपाल मकवाणा ने भरा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा
अहमदाबाद: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
लेकिन कांग्रेस अभी भी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा विचारणा कर रही है. इस बीच हर दिन उपचुनाव से पहले कांग्रेस में दरार पड़ती जा रही है.
अभी कल मोरबी सीट के दावेदार किशोर चिखलिया ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर दिया था. ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि लिंबडी सीट से कांग्रेस को एक औऱ बड़ा झटका लगा है.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका
आज कांग्रेस ने लिंबडी सीट से चेतन खाचर को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया. जिसके बाद कांग्रेस के कोली नेता और पूरे समुदाय में नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है.
लिंबडी सीट पर कोली समुदाय का वर्चस्व होने के बावजूद न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने एक भी कोली उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जिसकी वजह से कोली समुदाय नाराज हैं.
पार्टी के इस फैसला का विरोध करते हुए कांग्रेस के कोली नेता गोपाल मकवाना ने निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा भर दिया है.
नाराज गोपाल मकवाणा ने भरा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा
गोपाल मकवाना कांग्रेस विधायक ऋतिक मकवाना के रिश्तेदार हैं. उन्हें लगता था कि कोली समुदाय के वर्चस्व वाली इस सीट पर उन्हें टिकट मिलेगा. लेकिन भाजपा ने कोली उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया.
भाजपा के ही नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस ने भी कोली उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. जिससे कांग्रेस के कोली नेताओं में नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है.
गोपाल मकवाना ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया है.
लिंबडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के नेता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाली सीधी टक्कर के बीच अब कांग्रेस को अपने अंदरूनी लड़ाई से दो-चार होना पड़ेगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-notice-news/