Gujarat Exclusive > गुजरात > युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक पटेल के भाषण का किया बहिष्कार

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक पटेल के भाषण का किया बहिष्कार

0
570

गांधीनगर: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. भाजपा ने चुनाव की तैयारी आज से कर दी है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो कर चुनावी हवा को ओर तेज कर दिया है. भाजपा जहां तैयारियों में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी आपसी झगड़े में उलझी हुई है. नया मामला सामने आया है जब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के भाषण का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बहिष्कार कर दिया.

गुजरात के गांधीनगर के महुडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने सुझाव दिया कि कांग्रेस तभी आगे आएगी जब कार्यकर्ता अपने मतभेदों को भूलकर एकजुट होना पड़ेगा. उसके बाद यूथ कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल संबोधित करने खड़े हुए लेकिन इसी दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक समूह उनका बहिष्कार किया और बाहर चले गए. नतीजतन हार्दिक को अपना भाषण छोटा करके बैठना पड़ा.

इस बीच प्रशिक्षण शिविर में मौजूद गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि नरेश पटेल के साथ सकारात्मक चर्चा हो रही है. मैंने उनसे 2022 के चुनाव के बारे में भी बात की है. बातचीत चल रही है, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने आगे कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक के मुद्दे पर युवा कांग्रेस 28 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी.

25 विधायकों ने राहुल गांधी से मांगा समय

कांग्रेस के 25 विधायकों ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. साल 2017 में पाटीदार आंदोलन की हवा चली थी, जिससे कांग्रेस को अच्छी सीटें मिलीं थी. लेकिन 2022 का चुनाव कैसे लड़ा जाए, इस पर चर्चा करने के लिए एक पत्र लिखकर मिलने की मांग की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-club-holi-dhuleti-ban/