Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: कांग्रेस ने लिंबडी के पांच से छह गांवों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप

BREAKING: कांग्रेस ने लिंबडी के पांच से छह गांवों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप

0
348

लिंबडी: कांग्रेस ने लिंबडी के पांच से छह गांवों में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. लिंबडी से कांग्रेसी उम्मीदवार चेतन खाचर ने कहा है कि लिंबडी में पांच से छह गांवों में फर्जी मतदान हो रहा है.Gujarat Congress fake voting news

फर्जी मतदान के लिए कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया है. इस मामले को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है.

कांग्रेसी उम्मीदवार खाचर ने लिंबडी के भेंसजाल गांव सहित पांच से छह गांवों में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. Gujarat Congress fake voting news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-accuses-bjp/