Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस के प्रभारी की हो सकती है छुट्टी, दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने पर बवाल

गुजरात कांग्रेस के प्रभारी की हो सकती है छुट्टी, दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने पर बवाल

0
347

अहमदाबाद: गुजरात में चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस की परेशानियां बढ़ती जा रही है. हार्दिक का जाना, भरतसिंह सोलंकी के राजनीतिक संन्यास के बाद गुजरात कांग्रेस से एक और नेता के जाने की चर्चा तेज हो गई है. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी को बदलने की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. लेकिन पार्टी के दिग्गज नेताओं को बचाने में नाकाम रहे शर्मा के खिलाफ आला कमान की नाराजगी बढ़ गई है.

पिछले अक्टूबर में रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभार दिया गया था. गुजरात में बढ़ते आंतरिक कलह और गुटबाजी को दबाने के लिए रघु शर्मा को गुजरात भेजा गया था. गुजरात में कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव के निधन के बाद रघु शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

लेकिन रघु शर्मा के कार्यकाल में ज्यादातर कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के कई नेता कथित तौर पर प्रभारी के प्रदर्शन से नाराज हैं. पार्टी से दिग्गज नेताओं के जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रघु शर्मा नुकसान पर काबू पाने में नाकाम रहे हैं. इसलिए रघु शर्मा से नाराज आलाकमान उनकी छुट्टी कर सकती है. रघु शर्मा के कार्यकाल में ही कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का नाम लिया जाए तो लिस्ट लंबी है. इनमें हार्दिक पटेल, जयराज सिंह परमार, विधायक अश्विन कोतवाल, दिनेश शर्मा, अनिल जोशी के पुत्र केवल जोशी, इंद्रनील राज्यगुरु, श्वेता ब्रह्मभट्ट, कैलास गढ़वी, दलपत वसावा, मणिलाल वाघेला जैसे नेताओं का नाम शामिल है.

कांग्रेस का कहना है कि 2022 का चुनाव रघु शर्मा के मार्गदर्शन में लड़ा जाएगा

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी बदलने के मुद्दे पर सफाई दी है. मोढवाडिया ने कहा कि गुजरात प्रभारी बदलने की खबरें महज अफवाह है. रघु शर्मा के मार्गदर्शन में कांग्रेस 2022 का चुनाव लड़ेगी. जगदीश ठाकोर और सुखराम राठवा के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visits-gujarat-security-enhanced/