Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: LD इंजीनियरिंग कैंपस में बने हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

अहमदाबाद: LD इंजीनियरिंग कैंपस में बने हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

0
946

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है.

बावजूद दैनिक मामलों में भारी वृद्धि का सिलसिला जारी है. दैनिक मामलों से ज्यादा नए मामले अहमदाबाद शहर में दर्ज हो रहे हैं.

इसलिए ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. इस बीच गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर LD इंजीनियरिंग कैंपस में बने हॉस्टल फिलहाल के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है.

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम को लिखा खत Gujarat Congress leader CM Rupani letter

सीएम रुपाणी को लिखे पत्र में, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एलडी इंजीनियरिंग परिसर में दो साल से तैयार एक छात्रावास भवन में सभी सुविधाएं हैं. Gujarat Congress leader CM Rupani letter

इस छात्रावास में चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित चिकित्सा उपकरणों की कीमत पर 500-बेड का कोविड केयर सेंटर आसानी से बनाया जा सकता है.

हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

मनीष दोशी ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीज के परिवार भी अस्पतल में बेड को लेकर चिंतित है. Gujarat Congress leader CM Rupani letter

राज्य सरकार ने खुद अस्पतालों में बेड की कमी को स्वीकार कर चुकी है. ऐसी परिस्थितियों में हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाना चाहिए.

राज्य में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. मामलों की बढ़ती संख्या की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13,105 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 5010 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

बीते दिन गुजरात में 137 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. Gujarat Congress leader CM Rupani letter

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/35-indian-fishermen-arrested/