Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट कथित जमीन घोटाला मामला कोर्ट में पहुंचा, कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का मुकदमा

राजकोट कथित जमीन घोटाला मामला कोर्ट में पहुंचा, कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का मुकदमा

0
461

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट के भाजपा नेता नितन भारद्वाज पर 500 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. कांग्रेस द्वारा लगाया गया कथित घोटाले का मामला आखिरकार कोर्ट में पहुंच गया है. राजकोट के बीजेपी नेता नितिन भारद्वाज ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा और कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा के साथ ही साथ विधानसभा में विपक्ष के उपनेता शैलेश परमार ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भाजपा नेता नितिन भारद्वाज 500 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में शामिल थे.

गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया था कि 500 ​​करोड़ रुपये के सहारा समूह भूमि घोटाला में विजय रूपाणी और नितिन भारद्वाज शामिल थे.

हालांकि, विजय रूपाणी ने पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अरबों रुपये का काम किया था और उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया था. कांग्रेस जिस जमीन की बात कर रही है उसकी कीमत सिर्फ 75 करोड़ रुपए है. इसके अलावा रूपाणी ने कहा था कि उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है. रूपाणी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह कांग्रेस इस तरीका का आरोप लगा रही है.

इस मामले को लेकर नितिन भारद्वाज ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुखराम राठवा, शैलेश परमार और दंडक सीजे चावड़ा सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उनके वकील का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने माफी नहीं मांगी है इसलिए उनपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajnath-singh-up-election-ukraine-war/