Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- कुछ नेताओं की पार्टी बन गई निजी संपत्ति

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- कुछ नेताओं की पार्टी बन गई निजी संपत्ति

0
394

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उत्तर गुजरात में अच्छी पकड़ रहने वाले और कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने कार्यकर्ताओं के नाम खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. परमार ने दावा किया कि पार्टी कुछ ऐसे गिने चुने नेताओं की ‘निजी संपत्ति’बन गई है.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पमरान ने कहा कि अगली रणनीति क्या होगी इसकी जानकारी बाद में देंगे. सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने के बाद वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. जयराज सिंह परमार का कांग्रेस से जाना निश्चित रूप से पार्टी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. वह लंबे समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं. परमार ने आरोप लगाया कि पार्टी ऐसे लोगों के हाथ में है जो चुनाव नहीं जीत सकते.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और संगठन में सालों से काम करने वाले जयराज सिंह परमार ने अपने त्याग पत्र में आगे लिखा कि वह पिछले 27 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे. बावजूद इसके जिस पद के वह हकदार थे उसे नहीं दिया गया जिसकी वजह से वह इस्तीफा दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में चल रही अंदरूनी खीचतान को लेकर कई बार आलाकमान को आगाह किया लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया.

इस्तीफा देने के बाद परमान ने कहा कि उत्तर गुजरात की खेरालू सीट से वह 2012 और 2017 में सीट मांग चुके हैं लेकिन पार्टी ने उनको टीकट नहीं दिया बावजूद इसके पूरी ईमानदारी से काम करता रहा. परमान ने आरोप लगाया कि गुजरात कांग्रेस कुछ चुनिंदा नेताओं की निजी संपत्ति बन गई है जो अगली पीढ़ी के नेताओं को आगे लाना ही नहीं चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-my-ideal-nathuram-godse-competition-controversy/