Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मौत का तांडव रचकर मुख्यमंत्री को बदलने का बहाना खोजा जा रहा है: कांग्रेस

गुजरात में मौत का तांडव रचकर मुख्यमंत्री को बदलने का बहाना खोजा जा रहा है: कांग्रेस

0
1285

गांधीनगर: गुजरात में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रहा है.

इस बीच विपक्षी नेता परेश धनाणी ने राज्य की रूपाणी सरकार पर हमला बोला है. Gujarat Congress leader Paresh Dhanani tweet

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि ने सरकार की स्वास्थ्य सुविधा की खोल दी है. कांग्रेस नेता परेश धनाणी ने ट्वीट कर रूपाणी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

धरेश धानाणी ने ट्वीट कर बोला हमला

कुर्सी की घांणी, प्रजा सलवाणी” शीर्षक से अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर परेश धनानी ने राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर तंज कहा है.

ट्वीट में लिखा “काले चेहरे वाला कोरोना पूरे गुजरात में फैल गया है. इंजेक्शन, ऑक्सीजन, डॉक्टर और बेड की कमी के कारण लोग मर रहे हैं.

क्या मौत के तांडव रचकर मुख्यमंत्री को बदलने का बहाना खोजा जा रहा है? Gujarat Congress leader Paresh Dhanani tweet

इंजेक्शन वितरण के खिलाफ याचिका

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता परेश धनाणी ने नवसारी सांसद और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. Gujarat Congress leader Paresh Dhanani tweet

पाटिल के अलावा सूरत से भाजपा विधायक हर्ष संघवी जो बीते दिनों रेमेडिवीर इंजेक्शन को भाजपा कार्यालय से वितरण किया गया था उसका जवाब देने की मांग की है.

हार्दिक पटेल ने भी उठाया था सवाल Gujarat Congress leader Paresh Dhanani tweet

गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीते दिनों सवाल उठाते हुए कहा था कि गुजरात के पास विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

लेकिन अस्पताल में बेड की कमी हैं. गुजरात के पास विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी हैं.

विश्व की सबसे बड़ी उपलब्धि गुजरात के पास है जिसका मुझे बेहद अभिमान एवं गर्व है लेकिन जरूरतमंद चीज़ ना होने का सबसे बड़ा दुःख हैं. Gujarat Congress leader Paresh Dhanani tweet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hospital-housefull-2/