Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में BJP ने कांग्रेस को दिया एक ही दिन में दोहरा झटका, श्वेता ब्रह्मभट्ट ने धारण किया भगवा

गुजरात में BJP ने कांग्रेस को दिया एक ही दिन में दोहरा झटका, श्वेता ब्रह्मभट्ट ने धारण किया भगवा

0
310

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मच गया है. राजनीतिक समीकरण नाटकीय रूप से बदल रहे हैं. आज युवा महिला नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई हैं. श्वेता ब्रह्मभट्ट आज कमलम में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भगवा धारण कर लिया है.

आज सुबह श्वेता ब्रह्मभट्ट कमलम जाने से पहले माताजी का दर्शन कर कमलम जाने के लिए रवाना हुईं. खुली जीप से रोड शो किया और कमलम पहुंची थी. उसके बाद सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई.

2017 के विधानसभा चुनाव में श्वेता ब्रह्मभट्ट मणिनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. कुछ दिन पहले श्वेता ब्रह्मभट्ट ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. श्वेता ब्रह्मभट्ट ने 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस से लड़ा था. मणिनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था. श्वेता ब्रह्मभट्ट के पिता नरेश ब्रह्मभट्ट 2000 से 2005 तक कांग्रेस शासन के दौरान स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष थे.

इस बीच कांग्रेस की पूर्व नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ मैं कांग्रेस में शामिल हुई थी उसे पूरा नहीं कर पाई, कांग्रेस में दूरदृष्टि और प्रबंधन की कमी है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अगर कोई जिम्मेदारी देती है तो वरिष्ठ नेता काम नहीं करने देते हैं. मुझे ठीक से काम नहीं करने दिया गया. मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं, अगर मेरी बात पर गौर किया जाए और लागू किया जाए तो कांग्रेस को ही फायदा होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-modi-government-8-years-report-card-released/