Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस विधायक अनिल जोशीयारा का लंबी बीमारी के बाद निधन

कांग्रेस विधायक अनिल जोशीयारा का लंबी बीमारी के बाद निधन

0
561

गांधीनगर: कांग्रेस विधायक डॉ अनिल जोशीयारा का निधन हो गया है. अनिल जोशियारा भिलोडा से कांग्रेस विधायक थे. बीते काफी दिनों से चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था. कोरोना की चपेट में आने की वजह से डॉ अनिल जोशीयारा का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार डॉ अनिल जोशीयारा का अंतिम संस्कार भिलोडा में होगा.

जोशीयारा बने थे प्रोटेम स्‍पीकर

14 वीं गुजरात विधानसभा के आठवें सत्र में आज 26 मार्च को वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन की कार्यवाही का संचालन किया. यह इसलिए उनको मिला क्योंकि सदन में उपाध्यक्ष का पद खाली है. अगर स्पीकर किसी वजह से सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं कर पाते तो प्रोटेम स्पीकर के पैनल में से किसी एक विधायक को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाती है.

भाजपा सदस्यों के अनुपस्थिति की वजह से कांग्रेसी सदस्य को मिला था मौका

अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष प्रोटेम स्पीकर के पैनल के किसी एक सदस्य को सदन के संचालन की जिम्मेदारी सौंपता है. स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी अन्य कार्यों में व्यस्त थे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जिसकी वजह से उन्होंने सदन को चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर को सौंप दी थी. भाजपा सदस्य के रूप में निमाबेन आचार्य और दुष्यंत पटेल और पूर्णेश मोदी सदन में उपस्थित नहीं थे. जिसकी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा को सदन की कार्यवाही चलाने की जिम्मेदारी दी गई था.

गुजरात विधानसभा में कई साल के बाद किसी कांग्रेसी सदस्य को सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-ram-nath-kovind-visits-gujarat/