Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा में टी-शर्ट पहनकर आने वाले कांग्रेसी विधायक को किया गया बाहर

गुजरात विधानसभा में टी-शर्ट पहनकर आने वाले कांग्रेसी विधायक को किया गया बाहर

0
735

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. कोरोना महामारी की वजह से विधानसभा में आने वाले मुलाकातियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. Gujarat Congress MLA suspended

जबकि बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और पत्रकारों को कोरोना परीक्षण से गुजरना पड़ा है. केवल उन्ही लोगों को एंट्री दी जा रही है जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इतना ही नहीं विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो इसके लिए बैठक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

टी-शर्ट पहनकर सदन में आने पर कांग्रेसी विधायक का विरोध

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सोमनाथ विधानसभा सीट के कांग्रेसी विधायक विमल चुडासमा को सदन से बाहर निकाल दिया गया है. Gujarat Congress MLA suspended

दरअसल चुडासमा सदन में विमल चुडासमा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. गुजरात विधानसभा के स्पीकर ने टी-शर्ट पहनकर सदन में आने से की वजह से उनको तीन दिनों के लिए सस्पेंड करने की मांग की गई.

जिसके बाद मामला गर्म हो गया और कांग्रेस- भाजपा के विधायक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे.

विधानसभा में काला कपड़ा पहनकर आने पर प्रतिबंध Gujarat Congress MLA suspended

कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा में काले कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध है. बावजूद भाजपा के विधायक काले रंग के कपड़े में आते हैं. Gujarat Congress MLA suspended

अध्यक्ष द्वारा ऐसा प्रस्ताव सभी विधायकों का अपमान है. कांग्रेस ने विमल चुडासमा के निलंबन का विरोध किया है.

दूसरी ओर विमल चुडासमा ने अपने बचाव में कहा कि यह युवाओं की सदी है. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में टी-शर्ट पहनकर ही घूमता हूं.

मेरी फिटनेस अच्छी है, इसलिए मैं साढ़े 3 साल से टी-शर्ट पहन रहा हूं. मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए मेरे टी-शर्ट पहनने पर विरोध किया गया. Gujarat Congress MLA suspended

इस मौके पर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष को एक कानून पारित करना चाहिए जिसमें तय किया जाना चाहिए कि विधायकों को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं?

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-286-government-schools-closed/