Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: मोरबी सीट पर कांग्रेस के टिकट के दावेदार किशोर चिखलिया बीजेपी में शामिल

BREAKING: मोरबी सीट पर कांग्रेस के टिकट के दावेदार किशोर चिखलिया बीजेपी में शामिल

0
1401

मोरबी: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

लेकिन कांग्रेस अभी भी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा विचारणा कर रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि उपचुनाव से पहले मोरबी सीट पर कांग्रेस में दरार पड़ गई है.

मोरबी सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार किशोर चिखलिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.

भाजपा ज्वाइन कर कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

किशोर चिखलिया जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. उपचुनाव को लेकर वह मोरबी सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया है.

उपचुनाव से पहले होने वाला यह बदलाव कांग्रेस के लिए नई चुनौती को खड़ा कर दिया है. किशोर चिखलिया ने इस मौके पर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल के इशारे पर ही जयंती पटेल को मोरबी सीट का टिकट मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने हार्दिक पटेल और ललित कगथरा पर टिकट का व्यापार करने का आरोप लगाया है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अब तक कुल 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. जबकि भाजपा ने आठ सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

कांग्रेस द्वारा घोषित 7 सीटों के उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:
धारी – सुरेश कोटडिया
अबडासा – शांतिलाल संघाणी
मोरबी – जयंती पटेल
गढडा – मोहन सोलंकी
करजन – किरीट सिंह जाडेजा
डांग – सूर्यकांत गावित
कपराडा – बाबूभाई वरठा

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dang-election-boycott-news/