Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस के आरोप पर नितिन पटेल का पलटवार, मेघाणी किसी पार्टी के नहीं हम सभी के हैं

कांग्रेस के आरोप पर नितिन पटेल का पलटवार, मेघाणी किसी पार्टी के नहीं हम सभी के हैं

0
961

गांधीनगर: गुजरात के प्रसिद्ध कवि और राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी की 125 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात सरकार तालुका और जिला स्तर पर कसुंबी रंग उत्सव के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस बीच गुजरात कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मेघाणी की 125वीं जयंती को लेकर छपवाए गए आमंत्रण पत्रिका से उनकी फोटो नहीं लगवया है. इतना ही नहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार को राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी की जन्मतिथि तक नहीं पता है.

कांग्रेस के इस आरोप पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पलटवार किया है. नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस में विवाद खड़ा करने की खासियत है. झवेरचंद मेघाणी किसी पार्टी के नहीं थे बल्कि वह हम सभी के थे.

पटेल ने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में झवेरचंद मेघाणी का अहम योगदान था. उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया. गांधीजी ने उन्हें राष्ट्रीय शायर की उपाधि दी थी. आज भी लोग उनके गानों को पसंद करते हैं. उनकी पुस्तक ‘सौराष्ट्रा नी रसधार’ बहुत लोकप्रिय हुई. आने वाली पीढि़यां भी मेघाणी को हमेशा याद रखेंगी. हमारी सरकार जहां उनकी जयंती मना रही है. वहीं कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं. मैं कांग्रेस को ऐसे आयोजन में आने के लिए आमंत्रित करता हूं.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार को राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी की जन्मतिथि भी नहीं पता है. सरकार ने गुजराती पाठ्य पुस्तक में गलत जन्म तिथि लिखी है. पाठ्य पुस्तक में 28 अगस्त के स्थान पर जन्म तिथि 17 अगस्त अंकित किया है. इतना ही नहीं झवेरचंद मेघाणी की 125वीं जयंती मनाने के कार्यक्रम को लेकर जो आमंत्रण पत्रिका छपवाई गई है उसमें भी झवेरचंद मेघाणी की फोटो नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-jhaverchand-meghani/