Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस दफ्तर में बनेगा 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर, नगर निगम से मांगी अनुमति

गुजरात कांग्रेस दफ्तर में बनेगा 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर, नगर निगम से मांगी अनुमति

0
953

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मांग की है कि कांग्रेस कार्यालय को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया जाए. Gujarat Congress Office Covid Care Center

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अहमदाबाद मनपा आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर मांग किया है कि पालडी स्थित कांग्रेस भवन में 50 बेड की कोविड केयर सेंटर बनाया जाए.

कोविड केयर सेंटर के लिए सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सुविधाएं कांग्रेस पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी. Gujarat Congress Office Covid Care Center

अमित चावड़ा ने निगम आयुक्त से मांगी मंजूरी

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर मांग किया है कि अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है.

कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. कोरोना पीड़ित और उनके रिश्तेदारों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोविड अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भारी कमी दिखाई दे रही है. Gujarat Congress Office Covid Care Center

गुजरात कांग्रेस तमाम तरीके का उठाएगी खर्च Gujarat Congress Office Covid Care Center

ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहने की नीति को अपनाते हुए लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ी है.

इसलिए हम राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में 50 बेड वाला कोविड केंद्र स्थापित करना चाहते हैं.

इसके लिए आवश्यक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अन्य सुविधाएं कांग्रेस द्वारा प्रदान की जाएंगी. Gujarat Congress Office Covid Care Center

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-aadhaar-card-center-closed/