Gujarat Exclusive > गुजरात > विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस संगठन में भारी बदलाव की कर रही तैयारी

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस संगठन में भारी बदलाव की कर रही तैयारी

0
641

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस पार्टी शहर संगठन की संरचना में भारी बदलाव करने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रमुख शहरों में दो नगर अध्यक्ष पद देने पर भी विचार कर रही है. कांग्रेस अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों में दो नगर अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है.

राजकोट शहर कांग्रेस अध्यक्ष कौन?

गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा से राजकोट कांग्रेस के नेताओं ने बीते दिनों मुलाकात की थी. इसके पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु भी प्रभारी से मुलाकात कर चुके हैं. राजकोट जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में प्रदीप त्रिवेदी, मितुल दोंगा, अतुल राजणी का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा एक समूह इंद्रनील राज्यगुरु को कांग्रेस की बागडोर एक बार फिर से देने की अपील कर रहा है. ऐसे में चर्चा चल रही है कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को फिर पाने के लिए नया प्रयोग करते हुए बड़े शहरों में दो अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है.

गुजरात कांग्रेस ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया था. जिसके अनुसार एक आदमी एक पद की रणनीति के तहत चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

गुजरात कांग्रेस में संगठन में जिम्मेदारी संभालने वाला नेता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएगा. इसके अलावा पार्टी ने निर्वाचित सदस्यों को संगठन में स्थान नहीं देना का फैसला किया है. पार्टी संगठन में विधायक और सांसदों को जगह नहीं देने का फैसला किया है. कांग्रेस अपने आपको मजबूत करने और जिम्मेदारियों को बांटने के लिए यह फैसला लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-army-cantonment-jawan-suicide/