Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना काल में सरकार पूरी तरह विफल, गुजरात में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत: अमित चावड़ा

कोरोना काल में सरकार पूरी तरह विफल, गुजरात में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत: अमित चावड़ा

0
1042

गांधीनगर: बीजेपी जहां कांग्रेस पर कोरोना महामारी का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है. वहीं गुजरात कांग्रेस ने न्याय यात्रा का आयोजन किया है. इस यात्रा के तहत कांग्रेस नेता कोरोना से मरने वालों के साथ-साथ संक्रमित लोगों के परिवारों से भी मिल रहे हैं. जिसके तहत गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष अमित चावड़ा आज भावनगर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि भले ही गुजरात सरकार का दावा है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन राज्य में कोरोना काल में 2 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसमें अकेले भावनगर में ही 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

अमित चावड़ा ने आगे कहा कि कोरोना काल में गुजरात सरकार बुरी तरह से विफल रही. कोरोना के कठिन समय के दौरान लोगों को वक्त पर इलाज नहीं मिला, मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिला इतना ही नहीं कई मरीजों को ऑक्सीजन नही मिल. इन तमाम नाकामियों के बाद भी भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू निकाल रही है. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात कांग्रेस द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आज भावनगर में कोरोना काल में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों से मुलाकात किया. इस दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा के साथ भावनगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण राठौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश वाघाणी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-nitin-patel-counterattack/