Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में कार्यकर्ता

राजकोट में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में कार्यकर्ता

0
517
  • राजकोट में कांग्रेस नेताओं द्वारा नए कृषि कानून का विरोध
  • बिना अनुमति विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता पुलिस की हिरासत में
  • इससे पहले भी राजकोट और अहमदाबाद सहित कई शहरों में किया जा चुका है प्रदर्शन

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे. दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस नए कृषि कानून का विरोध कर रही है.

राजकोट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता

राजकोट में आज बीते दिनों पास होने वाले कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. धरना शुरू हो उससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

राजकोट पुलिस ने बिना अनुमति के विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष को भी कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया है.

अहमदाबाद में भी कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर कर चुकी है प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस स्कूल फीस के साथ-साथ कृषि बिल पर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था.

उस वक्त अहमदाबाद के गांधी आश्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था. पुलिस के बिना अनुमति धरने करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

इस मौके गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया था.

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजकोट में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना पर बैठने वाले थे. कृषि कानून और स्कूल फीस के मुद्दे पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था.

लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना पर बैठते उससे पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़पें भी हुई.

गुजरात के विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता परेश धानाणी भी अरमेली में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हे भी हिरासत में लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gspc-vinay-kumar-retired/