Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस का ‘लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ के नारे के साथ राज्यव्यापी धरना आज

गुजरात कांग्रेस का ‘लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ के नारे के साथ राज्यव्यापी धरना आज

0
350

अहमदाबाद: गुजरात में चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को लेकर गुजरात सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसीलिए कांग्रेस ने 25 अप्रैल यानी आज राज्य के 33 जिलों और 8 महानगरों में ‘लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ नारे के साथ राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

गुजरात कांग्रेस ने राज्य में अशांति, महंगाई, पेपर लीक कांड, सरकारी भर्ती में अनियमितता, गिरफ्तारी समेत विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर राज्यव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है. विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ लोगों की आवाज उठाने की कोशिश की जाएगी.

वडगाम विधायक जिग्नेश मेवानी की रिहाई, हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aam-aadmi-workers-join-congress/