Gujarat Exclusive > गुजरात > राकेश टिकैत की ट्रैक्टर यात्रा को गुजरात कांग्रेस का समर्थन, आबु रोड पर किया जाएगा स्वागत

राकेश टिकैत की ट्रैक्टर यात्रा को गुजरात कांग्रेस का समर्थन, आबु रोड पर किया जाएगा स्वागत

0
913

गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस ने किसान नेता राकेश टिकैत की दो दिवसीय गुजरात यात्रा का समर्थन किया है. किसान संघर्ष मंच द्वारा राकेश टिकैत की ट्रैक्टर यात्रा का आबू रोड पर भव्य स्वागत किया जाएगा.

मिल रही जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत की ट्रैक्टर यात्रा आबू रोड से गुजरात में प्रवेश करेगी. Gujarat Congress support Rakesh Tikait

किसान नेता आंदोलन को गति देने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 4-5 अप्रैल को टिकैत पीएम मोदी और अमित शाह के गृहनगर के दौरे पर आ रहे हैं.

कल से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे हैं राकेश टिकैत Gujarat Congress support Rakesh Tikait

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा, “देश का हर एक नागरिक इस काले कानून का विरोध कर रहा है और इसकी वापसी के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

27 सितंबर को लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बहुमत के जोर पर इस विधेयक को पास करवा लिया था. Gujarat Congress support Rakesh Tikait

राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने वाले कांग्रेस के सांसदों को असंवैधानिक रूप से निलंबित करके बिल को पास करवा लिया गया था.

ट्रैक्टर यात्रा की गुजरात कांग्रेस का मिला समर्थन Gujarat Congress support Rakesh Tikait

आज से चार माह से ज्यादा वक्त से किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए इन तीनों कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे 250 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है.

बावजूद इसके किसान विरोधी भाजपा सरकार कोई समाधान नहीं निकाल रही. अमित चावड़ा ने आगे कहा, “पहले दिन से कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

गुजरात कांग्रेस ने भी 28 सितंबर को राज्यपाल को एक आवेदन सौंपा था जिसमें राष्ट्रपति से इसे कानून बनाने से रोकने का अनुरोध किया गया था. ” Gujarat Congress support Rakesh Tikait

अमित चावड़ा ने राकेश टिकैत की गुजरात यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही इस कानून का पूरे देश में विरोध करते आई है. राकेश टिकैत कल से गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं.

उनका गांधी-सरदार की भूमि पर स्वागत किया जाएगा. गांधी-सरदार की भूमि आंदोलन की भूमि है.

इस जमीन से अंग्रेजों के खिलाफ आवाज भी उठी थी और देश को आजादी मिली थी. Gujarat Congress support Rakesh Tikait

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavnagar-palitan-local-train-started/