Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, नए मामलों में गिरावट जारी

गुजरात में थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, नए मामलों में गिरावट जारी

0
358

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) का प्रकोप अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है. लगातार नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि मरने वालों की संख्या भी अब कम होती जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 665 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना के कारण 4 और लोगों की मौत हो गई.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,329 तक पहुंच गया है. वर्तमान में राज्य में 8,594 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,36,323 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 897 मरीज ठीक हुए.

यह भी पढ़ें: इसरो के दिग्गज वैज्ञानिक का दावा- 3 साल पहले मुझे जहर देकर मारने की हुई थी कोशिश

वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 60 मरीज हैं जबकि 8,534 लोगों की हालत स्थिर है. इसके साथ ही गुजरात में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है. राज्य में रिकवरी रेट 94.82 फीसदी है. वहीं गुजरात में करीब एक करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 48,966 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 99,55,664 टेस्ट किए गए हैं.

अहमदाबाद में थमने के करीब मौत की रफ्तार

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) से होने वाली मौत का आंकड़ा अब कम हो रहा है. लंबे समय बाद अहमदाबाद में एक दिन में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट कॉर्पोरेशन और सुरेंद्रनगर में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 135, सूरत कॉर्पोरेशन में 105, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 100, राजकोट कॉर्पोरेशन में 61, राजकोट में 27, वड़ोदरा में 27, सूरत में 19, जामनगर कॉर्पोरेशन  14, दाहोद में 12, कच्छ और साबरकांठा में 11-11 जबकि गांधीनगर में 10 नए मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें