Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में आज 13,803 लोगों को लगा कोरोना का टीका, 390 नए मामले मिले

गुजरात में आज 13,803 लोगों को लगा कोरोना का टीका, 390 नए मामले मिले

0
329

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामले अब काफी हद तक नियंत्रित होते नजर आ रहे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात (Gujarat Corona) में केवल 390 मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई. वहीं राज्य में आज कोरोना करीब 14 हजार लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.

वहीं सक्रिय मामलों में भी कमी होती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 707 लोगों को छुट्टी दी गई. जिसके बाद कोरोना (Gujarat Corona) पर विजय पाने वाले लोगों की संख्या 2,50,763 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति- कृषि कानून से होगा किसानों को फायदा

गुजरात में वर्तमान में 4345 सक्रिय मामले (Gujarat Corona) हैं, जिनमें से 46 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4299 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4379 तक पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.64 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

ताजा मामलों की स्थिति

ताजा मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 92, सूरत कॉर्पोरेशन में 71, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, राजकोट कॉर्पोरेशन में 33, वडोदरा में 20, सूरत में 14, राजकोट में 12, पंचमहल में 9, कच्छ में 8, नर्मदा में 7 जबकि डांग और गिर सोमनाथ में 5-5 नए मामले सामने आए.

92 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका

उधर गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) का टीकाकरण अब धीरे-धीरे जोर पड़ता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में 13803 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. अब तक राज्य में 92,122 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है.

 

मालूम हो कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा है. मालूम हो कि देश में कोरोना की दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित की गई ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें