गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के नए मामलों और दैनिक मृतकों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 353 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों (Gujarat Corona) की कुल संख्या 2,60,220 तक पहुंच गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 462 लोग कोरोना (Gujarat Corona) को मात देने में सफल हुए. इसके साथ ही कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों की कुल संख्या 2,51,862 हो गई है. राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से रिकवरी रेट 96.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार: भाजपा से जुड़े कई दलों के नेता, लालू के करीबी सीताराम ने भी छोड़ा आरजेडी
3976 सक्रिय मामले
गुजरात में फिलहाल 3976 सक्रिय मामले (Gujarat Corona) हैं, जिनमें से 43 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3933 लोगों की हालत स्थिर है. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4382 तक पहुंच गई है.
नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 73, वडोदरा कॉर्पोरेशन म में 56, राजकोट कॉर्पोरेशन में 48, सूरत कॉर्पोरेशन में 41, वडोदरा में 19 और राजकोट में 16 नए मरीज मिले हैं.
देश में कोरोना की स्थिति
उधर देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. कल जहां दैनिक मामलों में रिकॉर्डतोड़ कमी दर्ज की गई थी. वहीं आज 12 हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12,689 कोरोना के नए मामले दर्ज कि गए. वहीं इस दौरान 137 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 90 हजार हो गई है. वहीं कोरोना की वजह कुल मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 53 हजार 724 हो गई है.