Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, अहमदाबाद की स्थिति बिगड़ी

गुजरात में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, अहमदाबाद की स्थिति बिगड़ी

0
898

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले (Gujarat Corona Case) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे परिस्थितियां खराब हो रही हैं. खासतौर से सूरत और अहमदाबाद जिलों में कोरोना ने सबसे बुरा असर डाला है. इस बीच अहमदाबाद में नए मामलों की संख्या में उछाल देखा गया है.

राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 1411 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,33,219 पहुंच गई है.

वहीं गुजरात में संक्रमण (Gujarat Corona Case) के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी लगातार परेशानी खड़ी कर रहा है. राज्य में 10 और लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से होने वाली कुल मृत्यु का आंकड़ा 3419 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल ने डूब रहे मालवाहक जहाज के 12 सदस्यों को बचाया

मौजूदा समय में राज्य में 16660 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि 1,13,140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 1231 रोगी ठीक हुए. कुल सक्रिया मामलों में से 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,574 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में आज 60,357 कोरोना टेस्ट किए गए. कुल मिलाकर गुजरात में अब तक 42,32,408 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 84.93 प्रतिशत है.

अहमदाबाद में नए मामलों में बढ़ोतरी

गुजरात में नए मामलों (Gujarat Corona Case) की बात करें एकबार फिर अहमदाबाद की हालत खराब होती दिख रही है. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 178 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 160, राजकोट कॉर्पोरेशन में 112, सूरत में 109, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 92, जामनगर कॉर्पोरेशन में 81, राजकोट में 59, मेहसाणा में 52 और वड़ोदरा में 42 नए मामले सामने आए हैं.

आज राज्य में कोरोना ने 10 और लोगों की जिंदगियां छीन ली. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, सूरत कॉर्पोरेशन में 2, भावनगर कॉर्पोरेशन में 1, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 1, राजकोट में 1, वडोदरा में 1 और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 1 की मौत हुई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें