Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1540 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 14 लोगों की गई जान

गुजरात में कोरोना के 1540 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 14 लोगों की गई जान

0
403

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. बेशक गुजरा की स्थिति कई दूसरे राज्यों से बेहतर हो लेकिन तेजी से बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी बीच बुधवार को गुजरात में कोरोना के 1540 नए मामले (Gujarat Corona Case) सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 201949 तक पहुंच गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना ने 14 और लोगों की जिंदगी छीन ली. कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 3906 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 91,459 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 74,80,789 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में वीकेंड कर्फ्यू पर नितिन पटेल की सफाई, कहा- अभी फैसला नहीं हुआ

सक्रिय मामलों की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 14,287 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि कुल 1,83,756 लोग कोरोना पर विजय पाने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1283 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल सक्रिय मामलों (Gujarat Corona Case) में से राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 96 मरीज हैं जबकि 14,191 लोगों की स्थिति स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 90.99 प्रतिशत है.

अहमदाबाद की स्थिति खराब

गुजरात में सबसे खराब हालत अहमदाबाद की है जहां नए मामलों (Gujarat Corona Case) के साथ मरने वालों की तादात भी बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज राज्य में कुल 14 लोगों की मौत हुई जिनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि अहमदाबाद, बोटाद और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

वहीं नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 326 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 221, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 128, राजकोट कॉर्पोरेशन में 69, राजकोट में 58, बनासकांठा में 57, सूरत में 56, पाटन में 49, मेहसाणा में 45 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 42 नए मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें