देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को देश में 70 हजार के करीब नए मामले आए लेकिन गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति और बिगड़ती जा रही है. यहां नए मामलों के आने का सिलसिला लगातार तेजी से जारी है. गुजरात में कोरोना वायरस के मामले (Gujarat Corona Case) 1,36,004 तक पहुंच गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,381 नए मामले दर्ज किए गए.
मालूम हो कि राज्य में बीते 18 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि अब तक 9 दिन 1400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में कोरोना ने आज 11 और लोगों की जान ले ली जिसके बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,442 है.
यह भी पढ़ें: राजकोट में भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से हिली धरती
85 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 1,383 मरीज ठीक हुए. इसके बाद गुजरात रिकवरी रेट 85.19% तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 16,703 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 89 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक 1,15,859 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 62,338 कोरोना टेस्ट किए हैं.
अहमदाबाद में 4 मौतें
गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों (Gujarat Corona Case) के बीच इस बीमारी की वजह से 11 और मौतें हुईं. इसमें से चार अहमदाबाद में, तीन सूरत में, दो राजकोट में और एक-एक वडोदरा और गांधीनगर में हुईं. पिछले 24 घंटों में हुई चार मौतों के बाद अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,811 हो गई है. सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 766 हो गई है, जबकि वडोदरा में 183 और गांधीनगर में 78 की मौत हुई है.
आज सूरत सिटी में 179 नए मामले (Gujarat Corona Case) दर्ज किए गए. इसी तरह अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 176 नए मामले सामने आए. वहीं वडोदरा और गांधीनगर में क्रमशः 90 और 21 मामले दर्ज किए गए.
देश में कोरोना की स्थिति
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है.
देश में बीते 24 घंटों में 70 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच राहत की बात ये सामने आ रही है कि लगातार भारत में रिकवरी रेट में वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पहुंच गई है.